• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतः निःशुल्क योजना……..

ByNeeraj sahu

Dec 25, 2024

झांसी : अपर नगर आयुक्त / परियोजना अधिकारी डूडा रोली गुप्ता ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतः निःशुल्क योजना है किसी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसी प्रकार का शुल्क नही लगता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत वर्तमान मे स्वीकृत आवासों का कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान मे Pmay.mis.gov.in website में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का फार्म प्रदर्शित हो रहा है, परन्तु शासन / सूडा स्तर से कोई भी दिशा-निर्देश आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ है, ऐसी स्थिति में उक्त पोर्टल मे प्रदर्शित विवरण पूर्ण है या नही। शासन द्वारा शासनादेश आने के बाद एवं सूडा मुख्यालय द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त ही नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। शासनादेश के पूर्व मे भरे गये आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे, अधिक जानकारी के लिये जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Jhansidarshan.in