भूखण्ड हेतु आवेदन करें 31 दिसम्बर तक
झाँसी : उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने जनपद के समस्त उद्यमीगणों/निवेशकों को सूचित किया है कि ग्राम लावन, तहसील मोठ, जनपद झाँसी में उद्योग विभाग का एक मिनी औद्योगिक आस्थान है। इस आस्थान में उद्योग स्थापनार्थ 30 भूखण्ड रिक्त हैं, जिसमें कुल भूखण्डों के सापेक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति के उद्यमीगणों हेतु 10 प्रतिशत भूखण्ड आरक्षित हैं। उक्त भूखण्डों के आवण्टन हेतु उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक आस्थान प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल यथा- http://www.iemsme.in/ पर दिनाँक 31.12.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भूखण्ड आवण्टन हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी। रिक्त भूखण्डों का आवंटन विभाग द्वारा जारी नियमों व शर्तों के अधीन 99 वर्ष की अवधि हेतु लीज के आधार पर किया जायेगा। भूखण्डों के क्षेत्रफल आदि के बारे में विवरण निम्नवत है:-
01: मिनी औद्योगिक आस्थान, ग्राम लावन, मोठ, झाँसी, भूखण्ड संख्या 1 से 6 तक 588 वर्ग मीटर
02:- भूखण्ड संख्या 7 से 28 तक 1848 वर्ग मीटर
03:- भूखण्ड संख्या 29 व 30 तक 1008 वर्गमीटर
इच्छुक उद्यमीगण विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल के माध्यम से अथवा कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आकर प्राप्त कर सकते हैं।