• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सत्रहवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया

ByNeeraj sahu

Dec 25, 2024

समाज और शासन-प्रशासन के बीच मजबूत कड़ी है पत्रकार :०ज्योति सिंह

सत्रहवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया

जालौन :०कोंच नगर के बरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता और साप्ताहिक ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक/प्रधान संपादक रहे स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया को उनकी सत्रहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्घांजलि देते हुए उनके कृत कार्यों को याद किया गया। कोंच के दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित श्रद्घांजलि सभा में कोंच के प्रशासनिक अधिकारियों, नगर के तमाम समाजसेवियों और पत्रकारों ने उन्हें कलम का धनी पत्रकार निरुपित करते हुए कहा कि स्व. रिछारिया ने हमेशा गरीबों और किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा उनकी आवाज अखबार के माध्यम से बुलंद की, उन्हें आशु कवि के रूप में भी जाना जाता है।
कोंच नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार कृष्णगोपाल रिछारिया की सत्रहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन उपजा अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता, कोंच एसडीएम ज्योति सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल, प्रभारी निरीक्षक कोंच अरुण कुमार राय एवं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने भावसिक्त श्रद्घाप्रसून अर्पित करते हुए उन्हें एक श्रेष्ठ कलमकार बताया। मुख्य अतिथि एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने कहा, पत्रकारिता एक मिशन है। पत्रकार समाज के दबे कुचलों की आवाज बन कर शासन प्रशासन से उन्हें न्याय दिलाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। सीओ कोंच देवेन्द्र कुमार पचौरी ने कहा, एक पत्रकार संवेदनशील रह कर जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम निरपेक्ष भाव से हमेशा करते है। पत्रकारिता के श्रेष्ठ मानदंडों को अपना कर ही एक दिवंगत पत्रकार को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। अन्य अतिथियों ने भी कहा, पीत पत्रकारिता को प्रश्रय न देकर अपनी कलम का उपयोग सच्चाई का उद्घाटन करने में लगाएं। संचालन समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी ने किया। इस अवसर पर स्व. रिछारिया के परिजनों उनके बेटे पुरुषोत्तम दास, श्याममोहन, राममोहन, अनिलकुमार, पौत्रों अभिषेक, ऋषभ, अमन, कपिल, कुशाग्र एवं प्रपौत्र अक्षत ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन कराया। इस दौरान, पत्रकार हरिश्चंद्र तिवारी, पत्रकार रविकांत द्विवेदी,रामप्रकाश यादव, विवेक द्विवेदी, तरुण निरंजन, जयप्रकाश रावत, सुंदरम सोनी, राहुल राठौर, शिवम झा आदि रहे।

सदर लेखपाल को निर्देश दिए एसडीएम ने, तत्काल पेंशन बनावाएं जरूरतमंदों की

दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार रिछारिया की श्रद्धांजलि सभा में दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम पहुंचीं एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने आश्रम में नित्य प्रति भोजन करने आने वाले लोगों को यथायोग्य पेंशन दिलाने की जरूरत को समझते हुए सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा को निर्देश दिए कि यहां कैंप लगाकर सभी की औपचारिकताएं पूरी कराएं और जो जिस पेंशन की परिधि में आता हो उस तरह की पेंशन बनवाने का काम प्राथमिकता के आधार पर करें। सर्दी के मौसम को देखते हुए उन्होंने इन जरूरतमंदों को सरकारी कंबल देने के भी निर्देश सदर लेखपाल को दिए।

Jhansidarshan.in