• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नहीं मिला लोहा पीटा समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ*

ByNeeraj sahu

Dec 24, 2024

नहीं मिला लोहा पीटा समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ

 

पूंछ कस्बा पूंछ में करीब 40 वर्षों से निवास कर रही लोहा पीटा समाज के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। लोहा पीटा समाज के पांच परिवार कस्बा पूंछ के बाजार में सड़क किनारे झोपड़ी में रहते हैं। जिसकी वजह से उनका परिवार डर के साए में जी रहा है। लोहा पीटा समाज की महिला कमला श्यामा देवी, जीता ,संतोष, लीला, भारत में बताया कि 2 दिन पहले उनकी सड़क किनारे बनी झोपड़िया में रात के समय ट्रक घुस गया था। जिससे उनका घर गृहस्ती का सामान ट्रक की चपेट में आ गया और काफी नुकसान हो गया था। गनीमत रही की उनका परिवार बच गया। विधवा महिला श्यामा देवी ने बताया कि उनकी समाज को आज तक कस्बा पूछ में जमीन का पत्ता उपलब्ध नहीं कराया गया जिसकी वजह से उन्हें रहने के लिए सरकारी आवास नहीं मिला इसके अलावा विधवा एवं वृद्ध महिलाओं को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है ग्राम प्रधान लखन सिंह यादव से अनेक बार कहा लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। लोहा पीटा समाज के लोगों ने गरौठा विधायक जवाहर राजपूत से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं आवास, जमीन का पट्टा, पेंशन दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in