* भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए
* युवाओं के ग्रुप ने रात्रि में 9बजे के बाद रेल्वे स्टेशन और मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सर्दी से बचाने के लिए जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटें
* सेवा प्रकल्प के अंतर्गत कम्बल के साथ गर्म टोपे – मोजे भी दिए गए
झांसी:- नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान एवं अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत सर्दी से बचाव के लिए रात्रि 9 बजे के बाद युवाओं ने स्टेशन और मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल, टोपे – मोजे आदि वितरित किए। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन जैनम् , संरक्षक वरुण जैन, प्रांतीय पदाधिकारी निशांत शुक्ला, उपाध्यक्ष एंजी. विकल्प जैन, कोषाध्यक्ष सजल जैन चैनू , कार्यक्रम संयोजक पूर्व सचिव अर्पित सेठ, पूर्व अध्यक्ष परंतप शर्मा, सचिन सर्राफ, गौरव जैन नीम, आदित्य शर्मा, अमन जैन विरागप्रिय, दीपांक सिंघई, अनमोल नगरिया, गौरव चौधरी, हर्षित बुधौलिया, नितिन अग्रवाल हैप्पी, पारस जैन, सजल अग्रवाल दादा, संदीप सोनी जीतू , विक्की अग्रवाल, अंशुल जैन, विनय नरवानी, हेमन्त राय, विपुल झां, सीए उज्जवल मोदी आदि उपस्थित रहें।