जवाहररजपूत गरौठा विधायक ने किया प्राचीन मेलाका शुभारंभ
पूंछ कस्बा पूंछ में श्री दालान वाले हनुमान जी मंदिर के नाम से लगने वाला प्राचीन मेला का शुभारंभ सोमवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत में फीता काटकर किया। बताया जाता है कि कस्बा पूछ में सैकड़ो बर्ष से लगातार दिसंबर माह मेला लगाया जाता है जो लगातार 15 से 20 दिन तक चलता रहता है। मेले में उरई, औरैया, इटावा, जालौन, समथर, मोंठ पूंछ समथर के अलावा स्थानीय दुकानदार मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं बच्चे मेला देखने आते हैं। मेला का शुभारंभ करते हुए गरौठा विधायक ने कहा कि प्राचीन मेला हमारी धरोहर है। मेला के माध्यम से दूर दराज गांवों की महिलाएं, बच्चे मेला में आकर जरूरत के समान ले जाते हैं। मेले के आयोजन से आपसी प्रेम बढ़ता है। मेला हमारी संस्कृत धरोहर है। प्रदेश सरकार प्राचीन मेला ,धार्मिक स्थल आदि को संजोने का काम कर रही है। जिससे प्राचीन सभ्यताएं सुरक्षित रह सके। दुकानदारों से कहा कि निर्भीक होकर दुकान चलाएं। कोई व्यक्ति अवैध वसूली या धमकी देता है, तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। इस दौरान ग्राम प्रधान पूंछ लाखन सिंह यादव, चेतराम तिवारी, अजय शुक्ला, रामराज राजपूत, राजेश सेंगर, महेश परिहार, यगेश सिंह यादव, गुरदीप सिंह, साकेत गुप्ता दीपक तिवारी, पवन परिहार, भुवन सिंह यादव सिद्धार्थ सिंह आदि अनेक मौजूद रहे।