• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*तेज़ी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ता झाँसी मंडल*

ByNeeraj sahu

Dec 18, 2024

*तेज़ी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ता झाँसी मंडल*

*झाँसी मंडल के सभी टिकट काउंटरो पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध*

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल यात्री सुविधाओं में निरंतर विकास के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है I मंडल के सभी स्टेशनों पर अनारक्षित खिड़की हो या आरक्षण खिड़की दोनों प्रकार के काउंटर पर डिजिटल भुगतान हेतु QR code सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है I उक्त सुविधा क्रियान्वयन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जिस पर उनके द्वारा विशेष बल दिया गया I उक्त सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली फुटकर पैसे आदि समस्याओं से स्थायी निदान मिल गया है, साथ ही टिकट खरीद और भुगतान राशी में कोई अंतर / भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं भी ख़त्म हो गयी हैं I
उल्लेखनीय है की उक्त सुविधा के उच्चतम प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडल के झाँसी तथा ग्वालियर स्टेशन पर एक विशेष काउंटर चिन्हित किया गया है, जिस पर मात्र कैशलेस लेनदेन ही किये जा रहे हैं, जबकि मंडल के सभी स्टेशनों पर सभी काउंटर्स पर QR code सुविधा वैकल्पिक रूप से उपलब्ध है I उक्त सुविधा से यात्री को सिर्फ QR code स्कैन करना होता है, जिसमें बाकी सभी डाटा जैसे राशी आदि पहले से ही उपलब्ध होता है , जिससे लेनदेन एकदम सटीक, बिना किसी भूल-चूक, पारदर्शिता के साथ संभव हो जाता है I जिसके साथ ही आप सभी यात्रीगण भारत सरकार के डिजिटल अभियान में अपना महत्वपूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित करते हैं I

इस सुविधा से यात्रीगण यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान कर रेलवे टिकट खरीद पा रहे हैं। आसान टिकट वितरण में यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान यात्री सुविधाओं के विकास में अहम योगदान दे अदा रहा है।

Jhansidarshan.in