• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में देर रात देखी अलाव और रेन बसेरों की व्यवस्था*

ByNeeraj sahu

Dec 18, 2024

*डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में देर रात देखी अलाव और रेन बसेरों की व्यवस्था*

जालौन :० जनपद में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने देर रात शहर के जिला अस्पताल, शहीद भगत चौराहा, रेलवे स्टेशन उरई व कोंच नगर पहुंचे, जहां उन्होंने मारकंडेश्वर तिराहा पर नगर पालिका परिषद कोंच द्वारा जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्था हकीकत जानी, जो सुचारू रूप से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे। इसके बाद उन्होंने कोंच रेलवे स्टेशन जाकर रात्रि के समय आने वाली ट्रेन के यात्रियों से बात की, इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर जल रहे अलाव की भी व्यवस्था का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने सीएचसी कोंच में पहुच कर मरीजों से वार्ता कर हाल जाना, साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में गंदगी मिलने पर त्वरित साफ सफाई कराई गई, तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मरीजों के तीमारदारों से बात करते हुए उन्हें कंबल का भी वितरण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाए। इसके लिए उपजिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर सर्दी को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा व आश्रय शेल्टर होम में खुले आसमान में सोने वाले व्यक्तियों के लिए व्यवस्था की गई, जनपद जालौन में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सोते हुए नही पाया गया। सभी जगह रेन बसेरे बनवाए गए है, साथ ही अलाव भी नगर पालिका और प्रशासन की तरफ से जलवाए जा रहे हैं इतना ही नहीं जरूरतमंद लोगों को लगातार कम्बल का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान में सोने न दिया जाए, रैनबसेरे बने है वहां पर और आश्रय शेल्टर होम में पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, कोंच उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटेल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई राम अचल कुरील, ईओ कोंच पवन कुमार मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹

Jhansidarshan.in