• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*टहरौली में अवैध खनन की कवरेज करना पत्रकारों को पड़ा भारी*

ByNeeraj sahu

Dec 17, 2024

*टहरौली में अवैध खनन की कवरेज करना पत्रकारों को पड़ा भारी*

झांसी टहरौली।। झांसी जिले की तहसील टहरौली क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन की खुली छूट होने की वजह से किया जा रहा अवैध खनन।।

खनन की सूचना ग्राम सितौरा में मिलने पर पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को सूचना दी उपजिलाधिकारी टहरौली को सूचना देने के बाद नित्या एक्सप्रेस के पत्रकार संजय कुशवाहा व सोनू अहिरवार जैसे ही कवरेज करने लगे तो कवरेज से बौखलाए प्रधान चन्द्रभान दांगी अपने ही परिवार के रामराजा,बृजेन्द्,छोटू,करन,रजत दांगी आदि ने अपनी सच्चाई छुपाने के लिए पत्रकार एवं उनके साथी सोनू अहिरवार के साथ जमकर मारपीट कर दी वीडियो बना रहे दोनों मोबाइल फोनों को छीन कर जान से मारने की धमकी दी वहीं दूसरी ओर दबंगों ने पत्रकार की गाड़ी भी छीन ली पीड़ित ने थाने में अपना लिखित शिकायती पत्र दिया जिसके बाद उक्त विपक्षियों द्वारा किसी महिला के जरिए साजिश रच कर छेड़खानी एवं हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी वहीं दूसरी ओर प्रधान ने दवाब बनाने हेतु थाने में प्रार्थना पत्र दिलवाया एवं राजनैतिक दबाब डलवाया व टहरौली पुलिस द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र को वापिस लेने का दबाब बनाया गया तथा धमकी दी गई कि दोनों तरफ से मुकदमा लिख कर तुम्हें जेल भेज देंगे वहीं पत्रकारों द्वारा एसएसपी झांसी से मोबाइल फोन पर चर्चा के बाद रात भर से थाने में बैठाए पत्रकार सोनू अहिरवार एवं संजय कुशवाहा को छोड़ दिया गया है।

रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in