झांसी मंडल में नवंबर तक डीजल खपतमें कमी से ₹6.09 करोड़ की बचत
झांसी रेल मंडल पर्यावरण संरक्षण को लगातार बढ़ावा दे रहा है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आने के साथ-साथ राजस्व की भी बचत हो रही है। मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से नवंबर तक डीजल की खपत में कमी के माध्यम से ₹6.09 करोड़ की बचत की गई है। केवल नवंबर माह में हाई-स्पीड डीजल की खपत में कमी से ₹73.67 लाख का राजस्व बचाया गया।
पिछले वर्ष की तुलना में, नवंबर 2024 में हाई-स्पीड डीजल की खपत 474 किलोलीटर रही, जबकि नवंबर 2023 में यह खपत 546 किलोलीटर थी। इस प्रकार, नवंबर 2024 में डीजल खपत में 13.18% की कमी दर्ज की गई है।
यह उपलब्धि डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग, आधुनिक तकनीक, और कुशल प्रबंधन से संभव हुई है। डीजल खपत में गिरावट के कारण कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आई है, जो पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
गौरतलब है कि नवंबर 2024 में झांसी मंडल ने थ्री-फेज लोकोमोटिव (रेल इंजन) के उपयोग से 67,94,749 यूनिट बिजली की बचत की, जिससे ₹3.84 करोड़ का राजस्व बचाया गया। इन लोकोमोटिव्स में रि-जनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का उपयोग किया गया, जो ब्रेकिंग के दौरान ऊर्जा को पुनः इंजन में स्थानांतरित कर ऊर्जा की खपत को कम करता है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा, “झांसी मंडल पर्यावरणीय संतुलन और ऊर्जा दक्षता के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। पर्यावरण को संरक्षण के साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करना है ।