झांसी मंडल के Antari (Excl.)-Sandalpur-Sitholi A Cabin (Incl.) खंड के तीसरी लाइन तथा विद्युतीकरण से सम्बंधित सार्वजनिक सूचना
रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के Antari (Excl.)-Sandalpur-Sitholi A Cabin (Incl.) खंड के तीसरी लाइन तथा विद्युतीकरण के सम्बंध में दि. 17.12.24 को रेल सुरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परीमंडल लखनऊ द्वारा इस खंड में निरीक्षण एवं गति परीक्षण निरीक्षण के पश्चात् इस खंड का तीसरी लाइन तथा विद्युतीकरण संचालित कर दिया जाएगा। आस-पास के सभी नागरिको से अनुरोध है कि विद्युत के तार और खम्भों से दूर रहे, रेल लाइन के आस-पास न बैठे, और न ही अनाधिकृत रूप से पार करे एंव अपने मवेशियों को रेल पटरी से दूर रखे। ऐसा करना रेल्वे अधिनियम के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है और इसके लिये जुर्माना व जेल अथवा दोनों हो सकते हैं।