• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड राज्य निर्माण की लड़ाई में आम आदमी पार्टी निभाएगी अग्रणी भूमिका

ByNeeraj sahu

Dec 14, 2024

बुंदेलखंड राज्य निर्माण की लड़ाई में आम आदमी पार्टी निभाएगी अग्रणी भूमिका।

बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर हुई बैठक में कोर कमेटी बनाए सहित कई प्रस्ताव हुए पास।

झांसी। बुंदेलखंड राज्य निर्माण के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव अनुराग मिश्रा एडवोकेट के निवास पर बुंदेलखंड की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरशद खान ने की।

बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि अर्चना गुप्ता ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई कई दशकों से लड़ी जा रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है अब आम आदमी पार्टी को भी इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाते इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना चाहिए।

जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि दशकों के संघर्ष के बाद भी अभी तक जनता के दिल दिमाग में बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा अपेक्षित जगह नहीं बना सका है, कई चुनावों में बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे पर वोट मांगने वाले प्रत्याशियों को जनता ने अपना अपेक्षित समर्थन नहीं दिया।

महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे को जनता की प्राथमिकता बनाने के लिए उनको बुंदेलखंड राज्य से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक करना होगा जिसके लिए सभागारों के बजाय जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करने और कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है।

एडवोकेट अनुराग मिश्रा ने कहा कि झांसी महानगर की रेलवे एवं सड़क हाइवे नेटवर्क से कनेक्टिविटी तथा डिफेंस कॉरिडोर एवं बीडा जैसी परियोजनाओं के चलते झांसी को बुंदेलखंड राज्य की राजधानी बनाया जाना चाहिए तथा ओरछा में अधिकतर वन संरक्षित भूमि होने तथा पुरातात्विक महत्व के मंदिर होने के कारण ओरछा के आध्यात्मिक स्वरूप को भंग नहीं किया जाना चाहिए।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि झांसी को राजधानी बनाया जाए तथा ओरछा धाम को बुंदेलखंड राज्य की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में मान्यता देते हुए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

अन्य उपस्थित सभी सदस्यों के बीच वृहद चर्चा हुई जिसमें कई प्रस्तावों पर विचार किया गया जिनके अनुसार राज्य निर्माण के संघर्ष को गति देने के लिए कोर कमेटी का गठन करना, शीर्ष नेतृत्व द्वारा बुंदेलखंड राज्य के समर्थन में सार्वजनिक वक्तव्य देने, लिखने – बोलने एवं अभिवादन में ‘ जय बुंदेलखंड ‘ का अधिक से अधिक उपयोग करने जैसे प्रस्ताव भी पारित किए गए।

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्ध प्रताप सिंह, जिला सचिव रिजवान खान, जिला सचिव विष्णु सेन आदि उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा ने तथा सभी के प्रति आभार एडवोकेट अनुराग मिश्रा ने प्रकट किया।

Jhansidarshan.in