उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया
झांसी, 13 दिसंबर 2024: उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन के निर्देशन में रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत मुरैना-हेतमपुर सेक्शन में मुरैना रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक टीम ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
रेलवे की नुक्कड़ नाटक टीम ने चलती ट्रेन, बाजार, चौराहों, स्कूलों और घर-घर जाकर रोचक तरीके से रेल सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जानकारी दी। टीम ने विशेष रूप से ग्रामीणों और पशुपालकों को यह समझाया कि रेल लाइनों के पास पशुओं को चराने से जानवरों की जान को खतरा हो सकता है और रेलवे जुर्माना भी लगा सकता है।
टीम ने ग्रामीणों को पालतू पशुओं को रेल लाइनों के पास न चराने की शपथ दिलाई और जागरूकता हेतु पर्चे वितरित किए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे संरक्षा के विभिन्न पहलुओं को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इस अभियान में रेल कर्मचारी श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती शैफाली साहू, सुधीर मिश्रा, सुभाष घई खत्री, रजनीश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सहारिया और शैलेंद्र दुबे ने सराहनीय अभिनय प्रस्तुत किया।
इस जागरूकता अभियान को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला। रेलवे की इस पहल ने रेल यात्रियों और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश प्रसारित किया l