• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आंतरी-सिथौली नव विद्युतिकृत रेलखंड पर नव विद्युतिकृत तीसरी लाइन पर 25 KV AC कर्षण वितरण का निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Dec 13, 2024

आंतरी-सिथौली नव विद्युतिकृत रेलखंड पर नव विद्युतिकृत तीसरी लाइन पर 25 KV AC कर्षण वितरण का निरीक्षण

आज दिनांक: 13.12.24 को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत आंतरी-सिथौली रेलखंड पर तीसरी लाइन पर तीसरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन, गेट्स, स्विचिंग पॉइंट्स, खम्बे, OHE वायरिंग, SSP सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए मोटर ट्रॉली और टावर वैगन से विशेष से परख की गयी | सभी उपकरणों की कार्य कुशलता की परख की गयी| इसके पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण के पश्चात् उनकी अनुमति उपरांत तीसरी लाइन संचालन हेतु उपलब्ध होगी।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर अनूप अग्रवाल, CEDE एस एस मंगल, झांसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) सुधीर कुमार सहित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल अभियंता विष्णु कुमार गुप्ता रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे |

Jhansidarshan.in