मृत मिले बेजुबान गोवंश को लेकर बीडीओ कोंच की सचिव को फटकार
मामला पहाड़गांव गोशाला अंतर्गत मरे मिले बेजुबान गोवंश का, गौशाला पहुंचे बीडीओ ने सचिव व प्रधान को व्यवस्था सुधार की ताकीद की
जालौन :० पहाड़गांव गोशाला अंतर्गत मरे मिले गोवंश को लेकर नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों में खलबली मची है। बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर मृत गोवंश का समुचित निस्तारण कराने के बाद जहां सचिव को लंबा किया है वहीं प्रधान को भी व्यवस्था में बदलाव लाने की ताकीद की है।
कोंच विकास खंड क्षेत्र में आबादी के लिहाज से बड़े गांवों में शुमार पहाड़गांव में गोवंशों के संरक्षण के लिए बनी गोशाला में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। बुधवार को वहां मृत पड़े गोवंश का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। मामले पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ सर्वेश कुमार रवि ने मृत गोवंश का समुचित निस्तारण कराने के बाद गोशाला का निरीक्षण किया और वहां संरक्षित गोवंशों की हालत देखी। साथ ही गोशाला में भूसा चारा, पानी, साफ सफाई और सर्दी से बचाव की व्यवस्थाएं भी देखीं। गोवंशों की खराब हालत और गोशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव अनुज गुप्ता व प्रधान को व्यवस्था सुधार के लिए चेतावनी दी। बीडीओ ने कहा कि यदि व्यवस्थाओं में जल्द ही सुधार नहीं लाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।