बिजली बिल एक मुश्त सामाधान योजना के लिए भिभाग द्वारा घर घर दी जानकारी
पूँछ झाँसी बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना का विकल्प निकाला है जिसमे बिजली उपभोक्ता आसानी से अपनी बिजली की बकायादारी से मुक्त हो सकते ओटीएस योजना के अन्तर्गत होने बाले बकाया धन राशि मे सौ प्रतिशत ब्याज माफी है शासन के द्वारा सरचार्ज माफी योजना अन्तर्गत 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आने बाले बिजली बकायादारों के लिए फूल ब्याज को माफ किया जाएगा वही जेई मोमराज सिंह के द्वारा हाथ मे बैनर लेकर पूँछ समेत सिकन्दरा फतेहपुर स्टेट आदि गांव में घर घर जाकर उपभोक्तओं को सरचार्ज माफी की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए अपील की गई इस दौरान मुख्य रूप से लाइन मैन कुँवर सिंह, शंकर सिंह, बलजीत, अंकित सविता, संजीब खान, योगेंद्र कुमार, अभिषेक, आदि मौजूद रहे।