केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ट्रेनर्स की कार्यशाला का वीरांगना नगरी झाँसी में भव्य शुभारंभ
मॉर्डन पब्लिक स्कूल कानपुर रोड़ कोछाभावर झाँसी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी0बी0एस0ई) की 2 दिवसीय रीजनल ट्रेनिंग कार्यशाला का भव्य शुभारंभ
आज मुख्य अतिथि डॉ0 अखिलेश कुमार प्रमुख रीजनल ऑफिस केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी0बी0एस0ई) प्रयागराज, विपिन कुमार भार्गव उप संचालक भारत सरकार के केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान – सचिवालय प्रशिक्षण एंव प्रबंधन संस्थान (ISTM), कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग (DoPT) भारत सरकार, शरद नोटियाल कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग (DoPT) संसाधन प्रमुख एंव करमजीत सोढ़ी प्रमुख ट्रेनर सी0बीएस0ई0 के द्वारा दीप प्रज्जवलन, मंत्रोच्चारण एंव सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमति रतना विश्वनाथन प्राचार्या मॉर्डन पब्लिक स्कूल झाँसी के द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रुप में मॉर्डन ग्रप ऑफ इंस्टिटीयूशनस झाँसी कि फाउनड़र चेयरपर्सन श्रीमति शांति विश्वनाथन रही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षकों को ट्रेनर के रूप में शिक्षित करना रहा इसमें अहम भूमिका भारत सरकार के केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान – सचिवालय प्रशिक्षण एंव प्रबंधन संस्थान (ISTM) के साथ भारत सरकार की नोडल एंजेसी कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा कार्मिक नितियों का निर्माण, कार्यान्वयन के साथ शिक्षण कार्य को आधुनिक बनाने एवं शिक्षण दक्षता को बढ़ाने पर जोर दिया गाय। ट्रेनिंग में प्रतिभाग सी0बी0एस0ई0 प्रयागराज ज़ोन के विभिन्न विद्यालय से आये हुए प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने किया। जिन्होने ट्रेनर बनने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। पहले दिन का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख सहयोग एकेडमिक प्रशासक श्रीमति पूनम निगम एंव विद्यालय प्रशासक अतिशय मिश्रा के द्वारा दिया गया।