जालौन में कार हादसे में हुई 2 युवकों की मौत का मामला आया सामने,
हादसे का लाइव CCTV फुटेज आया सामने,
स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे लगे बालू के ढेर की बजह से हुआ था हादसा,
बालू के ढेर से टकराकर हवा में उड़कर मकान की जाली तोड़कर घर मे घुसी थी कार,
हादसे में कार सवार 1 युवक की मौके पर ही हुई थी दर्दनाक मौत, दूसरे युवक की अस्पताल में हुई थी मौत,
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला