• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 09 व 10 दिसम्बर को

ByNeeraj sahu

Dec 5, 2024

जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 09 व 10 दिसम्बर को

** खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों होंगे सम्मिलित

झांसी : जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद झांसी के 08 विकास खण्डों में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 से 12 नवम्बर 2024 के मध्य आयोजित खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग एवं सम्बंधित खेल संघों के सहयोग से दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को कबड्डी, जूडो, भारोत्तोलक, बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम झांसी में आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को एथलेटिक्स व वॉलीबाल प्रतियोगिताएं भानी देवी गोयल इण्टर कालेज झांसी में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर सीनियर वर्ग के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी जोन स्तरीय प्रतियोगिता तथा जोन स्तर के विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

Jhansidarshan.in