एसडीएम,कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में पकड़ी नकली खाद,
नकली खाद जप्त कर गोदाम किया सीज,
जनपद जालौन में नकली खाद की बिक्री की सूचना पर ताबड़तोड़ छापेमारी,
एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों व पुलिस के साथ कि छापेमारी,
कस्बा नदीगांव में छापेमारी कर गोदाम मे बन रही थी भारी मात्रा में नकली खाद,
खाद की दुकान व गोदाम व अन्य जगहों से करीब 500 बोरी नकली खाद की बोरी हुई बरामद,
संयुक्त टीम ने कई लोगों को भी मौके से लिया हिरासत में,
जनपद के अलग-अलग जगहों पर पुलिस, प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारियों की अभी छापेमारी जारी।