बांदा स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान
अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान लेकर यात्रा करने वालों में मचा हड़कंप
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक 02.12.2024 को बांदा रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकडे गए 32 यात्रियों से 34630 रूपए का रेल राजस्व वसूल किया गया, वहीं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 67 यात्रियों से 35145 रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । इस प्रकार जांच के दौरान कुल 99 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल रु.69775/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया | जाँच के दौरान विशेष तौर पर गाडीयों में महिला कोच, दिव्यांग कोचकी जांच करते हुए अनाधिकृत यात्रियों को शिफ्ट किया गया I
उपरोक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक आर के दुबे, ए के मंडल , अभिजीत तोमर, अंशुल त्रिपाठी, आदित्य तिवारी, अमित गुप्ता द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।