एसओजी पुलिस और कृषि विभाग को मिली बड़ी सफलता,
कृषि अधिकारी और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से जनपद में कई खाद भंडार गोदामों पर मारा छापा,
भारी मात्रा में नकली DAP खाद की बोरियां की बरामद,
डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के आदेश पर कृषि विभाग और एसओजी ने गुप्त तरीके से की छापेमारी,
टीम ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार, 2 मौके से हुए फरार, 1001 बोरी नकली खाद भी हुई बरामद,
3 हजार खाली बोरी और पैकिंग मशीन सहित अन्य उपकरण किए गए बरामद,
जिप्सम की मदद से बनाई जा रही थी नकली खाद,
इफको कंपनी का बैग का इस्तेमाल कर नकली खाद को असली बताकर बेच रहे थे खाद माफिया,
करीब 16 लाख रुपए की कीमत की है नकली खाद, कृषि विभाग, एसओजी ने गोदामों को किया सील,
नदीगांव और उरई सहित जनपद के कई इलाकों में एक साथ की गई ताबड़तोड़ छापेमारी,
जालौन पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने मामले का किया खुलासा।