• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज, सकरार झाँसी में 06 दिसम्बर को

ByNeeraj sahu

Dec 3, 2024

स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन अन्धविश्वासों के विरूद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सूरज प्रसाद राजकीय बा०इं०कॉ०, झॉसी में 02 दिसम्बर को

** वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज, सकरार झाँसी में 06 दिसम्बर को
झांसी: जिलाधिकारी/अध्यक्ष विज्ञान क्लब ने अवगत कराया है कि संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी परिषद उ०प्र०, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार जनपद में विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन अन्धविश्वासों के विरूद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जनपद में छात्र/छात्राओं के मध्य विज्ञान के प्रति मानसिक सोच विकसित करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के छात्र/छात्राओं हेतु विज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम व समाज में फैले अन्धविश्वासों व पाखंडों को रोकने तथा इसके विरूद्ध वैज्ञानिक चमत्कारों के माध्यम से छात्र/छात्राओं एवं जनमानस को जागरूक करना है।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 02.12.2024 को सूरज प्रसाद राजकीय बा०इं०कॉ०, झॉसी में अन्ध विश्वास के विरूद्ध वैज्ञानिक जागरूकता, कार्यकम एवं स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन (शहरी) तथा दिनांक 06.12.2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज, सकरार झाँसी में अन्ध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यकम एवं) स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन (ग्रामीण) मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रातः 10:00 बजे से किया जायेगा।

Jhansidarshan.in