• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नगर के पार्षदों ने किया पत्रकारों का सम्मान व नव युवा पत्रकार फजल खां (पार्षद) ने ली संयुक्त मीडिया क्लब की सदस्यता*

ByNeeraj sahu

Dec 2, 2024

नगर के पार्षदों ने किया पत्रकारों का सम्मान व नव युवा पत्रकार फजल खां (पार्षद) ने ली संयुक्त मीडिया क्लब की सदस्यता

गरौठा झांसी।। आज कस्बा की बजरंग धर्मशाला में संयुक्त मीडिया क्लब की मासिक बैठक शशिकांत तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं रिंकू सेंगर की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई । इस अवसर पर नगर के पार्षदों द्वारा पत्रकारों का उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉ अरुण मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना बहुत कठिन है पत्रकार दिन रात मेहनत करते हैं तथा खतरों से खेल कर पत्रकारिता करते हैं। आप सभी बिना किसी लोभ लालच निडर होकर पारदर्शी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करें। वहीं वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत तिवारी ने कहा आप सभी निष्पक्ष पत्रकारिता करें तथा कोई ऐसा गलत कार्य न करें जिससे संगठन की छवि धूमिल हो तहसील अध्यक्ष रिंकू सेंगर ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पत्रकार का फर्जी उत्पीड़न किया गया तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इस मौके नव युवा पार्षद पत्रकार फजल अहमद ने संगठन की सदस्यता ली। कार्यक्रम का संचालन सलीम मंसूरी ने किया। संयुक्त मीडिया क्लब की मासिक बैठक में चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा, विमल तिवारी, राजकुमार तिवारी, प्रियवर्धन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष देवेंद्र गौतम, धर्मजीत यादव,राजेश सिंह घटियारी, सुनील तिवारी ,राजू पटेल, शैलेंद्र यादव, विनीत सोनी, अशोक गोस्वामी,सुरेंद्र तिवारी,पप्पू पाठक के अलावा पार्षद आकाश गुप्ता, राजेंद्र, छक्कन अली, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश अग्रवाल लिपिक बृजकिशोर मिश्रा, धीरू महाराज सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं पार्षदगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in