• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेसिक ट्रेनिंग सेंटर लोको झाँसी में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन रेल प्रशासन यात्री सुरक्षा व संरक्षा के प्रति सदैव सजग

ByNeeraj sahu

Nov 29, 2024

बेसिक ट्रेनिंग सेंटर लोको झाँसी में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन रेल प्रशासन यात्री सुरक्षा व संरक्षा के प्रति सदैव सजग*

रेल प्रशासन यात्री सुरक्षा व संरक्षा के प्रति सदैव सजग रहता है, इसी क्रम में दिनाँक 28.11.1024 को बेसिक ट्रेनिंग सेंटर लोको झाँसी में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

सहायक मंडल विद्युत(इंजीनियर) परिचालन की अध्यक्षता में जिसमें 01 मुख्य लोको निरीक्षक, 07 लोको पायलट, 10 सहायक लोको पायलट, 01 JE/TMC सहित कुल 19 लोग उपस्थित थे। संरक्षा संगोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

· सिग्नलों के प्रभावशाली तरीके से कॉल आउट का तरीका, पीला सिग्नल संकेत पर पहुंचते समय/पार करने पर की जाने वाली कार्यवाही/सावधानियां, इनकी SPAD की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा I

· मुख्यालय एवं रनिंग रूम में गुणवत्ता पूर्ण विश्राम की उपयोगिता पर चर्चा I

· इंजन कर्मीदल की गाड़ी कार्य करने वाले खंड की learning road की समुचित अद्यतन जानकारी रखना I

· कोहरे के मौसम में गाड़ी संचालन के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, जारी निर्देशों की जानकारी, sigma बोर्ड की उपयोगिता आदि I

· गाड़ी कार्य के दौरान शॉर्टकट तरीके अपनाने के दुष्परिणाम I

· गाड़ी कार्य के दौरान मिलने वाले विभिन्न प्राधिकार पत्र,

· ऑटोमेटिक खंड में गाड़ी कार्य के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, आदि पर सघन चर्चा हुई I

Jhansidarshan.in