• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुख्य टिकट निरीक्षक रविंद्र जैन की तत्परता से ट्रेन में छूटा पर्स वापिस मिला

ByNeeraj sahu

Nov 29, 2024

मुख्य टिकट निरीक्षक  रविंद्र जैन की तत्परता से ट्रेन में छूटा पर्स वापिस मिला

दिनांक: 26.11.24 को तमिलनाडु एक्सप्रेस के B-3 कोच में दिल्ली से झांसी के मध्य यात्रा कर रही यात्री श्रीमति रजनी जैन का, झांसी स्टेशन उतरते समय हैंड बैग बर्थ पर ही छूट गया, जैसे ही याद उन्होंने संपर्क स्थापित करते हुए रविंद्र जैन जी CTI को रात्रि 3 बजे कॉल करके घटना से अवगत कराया, उन्होंने तत्काल तत्परता दिखाई और ट्रेन के स्टाफ से संपर्क साधा। जानकारी मिलते ही मुख्य टिकट निरीक्षक लव शर्मा ने प्रयास करके सम्बंधित बैग अपने कब्जे में लिया और वापिसी ड्यूटी यात्रा में सुरक्षित श्रीमति रजनी जैन के सुपुर्द किया। बैग में कीमती चैन नकद राशि के अतिरिक अनेकों महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। श्रीमती जैन ने सभी सामान की सुपुर्दगी प्राप्त कर रेल प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया I

Jhansidarshan.in