मंडल के समपार फाटकों को किया जा रहा है विद्युतीकृत
झांसी मंडल रेलवे द्वारा संरक्षा और सुविधा में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में हाल ही में चिन्हित 80 में से 49 और रेलवे समपार फाटकों का सफलतापूर्वक विद्युतीकरण किया गया है। इसी कड़ी में हाल ही में 15 दिनों के भीतर मंडल की 08 समपार फाटकों को विद्युतिकृत कर स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सप्लाई से जोड़ दिया गया है, जिसमें 02 गेट झाँसी-बीना खंड पर, 02 गेट झाँसी-मानिकपुर खंड पर, 03 गेट झाँसी-कानपुर खंड पर तथा 1 गेट खैरार-भीमसेन खंड पर स्थित है I रिमोट लोकेशन पर स्थित होने के कारण इन समपार फाटकों को सौर ऊर्जा से संचालित किया जा रहा था I
अब विद्युतीकरण से संचालित होने से यातायात प्रवाह में सुगमता व सुधार हुआ है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों को समपार पर दृश्यता बेहतर हो गई है।
इससे गेटमैन को अपने दायित्व के निर्वहन में सुविधा में बढ़ोत्तरी हुई है। सौर ऊर्जा से संचालित समपार फाटक में बारिश और सर्दी के मौसम में प्रकाश की उपलब्धता में कमी आती है।
रेलवे झांसी मंडल अपने मंत्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे प्रगतिशील कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।