• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संविधान दिवस के अवसर पर झाँसी मंडल मे संविधान की प्रस्तावना का हुआ वाचन

ByNeeraj sahu

Nov 26, 2024

संविधान दिवस के अवसर पर झाँसी मंडल मे संविधान की प्रस्तावना का हुआ वाचन

आज दिनांक 26.11.2024 को प्रातः 10:25 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झाँसी मंडल में “संविधान दिवस प्रस्तावना-पाठ समारोह” का आयोजन किया गयाI इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “संविधान का प्रस्तावना-पाठ” कराया गया
ज्ञात हो कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा अंगीकार और 26 जनवरी 1950 से प्रभावी होने के साथ भारत का संविधान हमारे राष्ट्र का सर्वोच्च कानून बना था। यह दस्तावेज़ हमारी मूलभूत राजनीतिक व्यवस्था, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और सरकारी संस्थानों के कर्तव्यों का सीमांकन करता है और साथ ही मौलिक अधिकारों, नीति निर्देशक सिद्धांतों और नागरिकों के कर्तव्यों को निर्धारित करता है। यह दुनिया में किसी भी देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की रीढ़ है। संविधान भारत को एक संप्रभु समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने के साथ ही, नागरिकों को न्याय, समानता और स्वतंत्रता के प्रति आश्वस्त करता है और राष्ट्र में भ्रातृत्वभाव को स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण)  मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता सहित अन्य सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सञ्चालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहें I

Jhansidarshan.in