समपार फाटक संख्या 409 अस्थायी तौर पर सड़क उपयोगकर्ताओं हेतु बंद
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की आंतरी-संदलपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 1205/13-15 स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या 409 पर रोड सरफेसिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि सड़क उपयोगकर्ताओं को आवागमन के दौरान असुविधा न हो I उक्त कार्य के चलते दिनांक: 27.11.2024 (प्रातः 8 बजे) से 01.12.2024 (सांय 18 बजे) तक 05 दिन के लिए फाटक संख्या 409 अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है I सड़क उपयोगकर्ता उक्त अवधि में वैकल्पिक मार्ग स्वरुप समपार फाटक संख्या 407 का उपयोग किया जा सकता है I