• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पंचप्रण भारत/2047″ थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन हुआ

ByNeeraj sahu

Nov 26, 2024

“पंचप्रण भारत/2047” थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन हुआ

झाँसी । युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला से राज्य एवं राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में “पंचप्रण भारत/2047” थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने जिला युवा उत्सव के दौरान विज्ञान मेला, फोटोग्राफी, चित्रकला, कविता लेखन, नृत्य, भाषण प्रतियोगिताओ एवं युवा संवाद कार्यक्रम विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित करते हुये कहा कि युवाओ को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की भावनाओ को समझते हुये हमेशा नवाचार के लिए तत्पर्य रहने की आवश्यकता है। हमेशा अलग तरह से कार्यो को करने वालो का समाज में उच्च स्थान मिलता है। सभी युवा मेरा युवा भारत प्रोर्टल पर चल रहे विकसित भारत चैलेन्ज क्विज में प्रतिभाग करे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने युवा चेतना दीप प्रज्वलित कर युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का भ्रमण कर प्रतिभागीयो से परस्पर वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस युवा उत्सव में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइन्स मेला एकल अर्जुन कुशवाहा, साइन्स मेला समूह में तरूण ग्रुप, मोबाइल फोटोग्राफी में आदित्य कनौजिया, चित्रकला प्रतियोगिता में अल्लादीन, कविता लेखन में सुद्यान्शु त्रिवेदी, भाषण में पियुष कुमार एवं सामूहिक नृत्य में दिव्या सेंगर का दल को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित कहानी लेखन समीत खालिदी, एकल लोकनृत्य में रोहित, एकल लोकगीत अमित कुमार, लोकगीत समूह मे अमित ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता कल मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओ मेे प्रतिभाग करेगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रा0इ0कालेज सतीश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त सिहं जादौन एवं सुरेश कुमार पटेल, कनिष्ठ सहायक युवा कल्याण विभाग प्रतिभा भारती, विवेक गोस्वामी एम0डी0 ई0एम0 एण्टरटेन्मेट, अनमोल वर्मा, अनुभव सोनी, हर्ष दाऩत्रे, शिवानी प्रजापति, मनोज गुप्ता, ममता यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुखलाल कुशवाहा मुख्य प्रशिक्षक एवं आभार विशाल सिह जिला युवा अधिकारी ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in