लोगों को रोजगारपरक बनाने में सहकार भारती दे रही अद्वितीय योगदानः डॉ० संदीप
झाँसी। जैसा की सर्वविदित है संघर्ष सेवा समिति समाजसेवा के साथ लोगों को रोजगारपरक बनाने के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। सहकार भारती जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट रूप से कार्य कर रहा है। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप विगत दो वर्षों से सहकार भारती से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं डॉ० संदीप के समाजसेवी कार्यों से प्रभावित होकर सहकार भारती से प्रदेश मंत्री सतीश कठरैया, एफपीओ प्रकोष्ठ प्रमुख मनोज द्विवेदी, झाँसी विभाग के विभाग संयोजक अंचल अड़जरिया, सह विभाग संयोजक सतीश राय, ग्रामीण संगठन प्रमुख अजय रावत झोकन बाग स्थित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे। डॉ० संदीप द्वारा सभी पदाधिकारियों का माला, शॉल पहनाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सहकार भारती के पदाधिकारियों एवं डॉ० संदीप के बीच सहकार भारती एवं सहकारिता से संबंधित कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश मंत्री सतीश कठरैया ने डॉ० संदीप सरावगी के सहकार भारती में सहयोग एवं समाजसेवी कार्यों की जमकर सराहना की। वहीं डॉ० संदीप ने सहकार भारती की सराहना करते हुए कहा सहकार भारती देश भर में रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। सहकार भारती द्वारा जगह-जगह उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगारपरक बनाया जा रहा है। समय-समय पर सहकार भारती सहकार मेलों का भी आयोजन करती रहती है जिससे महिलाओं को रोजगार मिलता है और उनकी कला का प्रचार प्रसार भी होता है। जनपद में हम बृहद स्तर पर सहकार भारती के कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, भूपेंद्र यादव, सुशांत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, राकेश अहिरवार, अनुज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।