• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानमंत्री को पत्र नही लिखने पर भानू ने फूके अखण्ड बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी सांसदों व विधायको के पुतले

ByNeeraj sahu

Nov 25, 2024

प्रधानमंत्री को पत्र नही लिखने पर भानू ने फूके अखण्ड बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी सांसदों व विधायको के पुतले।

3 वर्ष में बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का झूठा वादा कर 10 वर्ष छः माह बिता देने वाले नरेन्द्र मोदी जी , राजनाथ सिंह जी एवं सु. श्री. उमभारती जी ने वादा पूरा नही करने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने “तुम्हे राम कौ कौल” खिलवा कर चुनाव में हरवाने का कार्य प्रारंभ किया जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आए।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने आवाहन किया था कि सांसद व विधायक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थन में आये एवं प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख कर यथा शीघ्र बुंदेलीयों की भाबना से अवगत कराये वर्ना मोर्चा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं राजनाथ सिंह का पुतला फूकने को वाध्य होगे इसे 8 पत्र रजिस्टर्ड डाक से, मेल आईडी एवं व्हाट्सएप के माध्यम से अखंड बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी सांसदों एवं विधायको से आग्रह किया था।
प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह सभी सांसदों एवं विधायको ने इसलिए दरकिनार किया क्योंकि वे स्वयं ही चाहते है की मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री सहित दोनो मंत्रियों के पुतले फूके जाए।
चुनाव के समय सांसद और विधायक बुंदेलखंड राज्य की बात करते है परंतु पर चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि अगर मौन धारण किए हुए है एवं केंद्र सरकार को बुंदेलियों की भावना से अवगत नहीं करा रहे तो उसका प्रतिफल होगा कि मोर्चा लोक सभा सत्र के मध्य में प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री व राजनाथ सिंह के पुतले जलाने को बाध्य होगे जिसकी जिम्मेदारी सांसदों व विधायको की होगी।
आज अखण्ड बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी सांसदों व विधायको के पुतले फूक कर मोर्चा ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सांसद और विधायक पत्र नही लिखेगे तो इसे उकसाना मानते हुए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री के पुतले बारंबार फूके जाते रहेंगे।

Jhansidarshan.in