• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिवाकांत की शानदार हैट्रिक से इंजीनियरिंग और सतीश के ऑलराउंडर प्रदर्शन से ऑपरेटिंग फाइनल में पहुंची

ByNeeraj sahu

Nov 25, 2024

शिवाकांत की शानदार हैट्रिक से इंजीनियरिंग और सतीश के ऑलराउंडर प्रदर्शन से ऑपरेटिंग फाइनल में पहुंची

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल मैच ऑपरेटिंग और आरसीएनके की टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑपरेटिंग ने 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अमित मिश्रा ने शानदार 50 रन फुरकान ने 39 रन और सतीश ने 28 रन की पारी खेली आरसीएनके की तरफ से राजेन्द्र मीणा ने 2 और राज बहादुर ने 1 विकेट लिया 225 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके 70 रन पर ही ढेर हो गई जिसमें राजेंद्र मीणा ने 24 रन का योगदान दिया ऑपरेटिंग के सतीश चंद्रा ने 5 विकेट लिए जिसके चलते ऑपरेटिंग ने ये मैच एकतरफा 154 रन के बड़े अंतर से जीत लिया शानदार गेंदबाजी के लिये सतीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दिया

आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग और वर्कशॉप वैगन के बीच खेला गया
इस रोमांच से भरे मुकाबले में इंजीनियरिंग ने पहले बल्लेबाजी की,एक समय वर्कशॉप वैगन ने इंजीनियरिंग के 74 रन पर 7 विकेट ले लिए थे और वो मैच में काफी आगे हो गई थी पर लक्की सिंह के एक बड़े ओवर ने मैच पूरी तरह से बदल दिया उन्होंने इस ओवर में 31 रन दिए हालांकि इंजीनियरिंग पूरे 20 ओवर न खेल सकी और 143 पर ऑल आउट हो गई I
इंजीनियरिंग की तरफ से विवेक ने 31 और जितेन्द्र ने 20 की पारी खेली वर्कशॉप वैगन की तरफ से हिम्मत ने 4 और अतुल ने 3 विकेट लिए I
144 रन का पीछा करने उतरी वर्कशॉप वैगन ने शिवाकांत मिश्रा की शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और शिवाकांत ने मैच 5 विकेट के साथ हैट्रिक भी ली पर वर्कशॉप वैगन ने मैच में दादर अमान और निर्भय की दम पर वापसी की और वो एक समय पर मैच में आगे भी हो गए थे पर हर्ष ठाकुर की शानदार फील्डिंग के चलते निर्भय रन आउट हुए जिसके बाद मैच में इंजीनियरिंग ने अपनी पकड़ बना और अंतिम ओवर में वर्कशॉप वैगन की पूरी टीम 130 रन पर आल आउट हो गई ली इस तरह ये मैच इंजीनियरिंग ने 13 रन से जीत लिया इस मैच में वर्कशॉप वैगन की तरफ से दादर अमान ने 38 रन अकील ने 23 रन और निर्भय ने 21 रन बनाए
वहीं इंजीनियरिंग की तरफ से शिवाकांत मिश्रा ने 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें एलन हाउस मैन ऑफ द मैच के साथ 5001 रुपए का नगद पुरस्कार मंडल इंजीनियर ,(ट्रैक) जी विश्वनाथन द्वारा दिया गया
फाइनल मैच 27/11/24 को इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग बीच 11:00 बजे से खेला जायेगा
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,संजीव परिहार,नीरज वर्मा,मो शरीफ,भवानी शंकर इत्यादि मौजूद रहे।

(3)
झांसी-कानपुर रेल खंड पर रेलवे मरम्मत कार्य के कारण समपार संख्या 127 बंद रहेगा

झांसी-कानपुर रेल खंड के गढ़मऊ-पारीक्षा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 127 (किमी 1147/27-29) पर रेलवे मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 29 नवंबर 2024 से 03 दिसंबर 2024 तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।

इस अवधि में सड़क यातायात को पारीक्षा यार्ड में स्थित समपार संख्या 129 से डायवर्ट किया जाएगा।

(4) सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा परीक्षा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। यह गाड़ी ग्वालियर से प्रयागराज जंक्शन के मध्य संचालित होगी।

परीक्षा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी का विवरण निम्नवत है:
01925/01926 ग्वालियर – प्रयागराज – ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल गाड़ी

01925 ग्वालियर – प्रयागराज स्पेशल 25,26,27,28,29 नवम्बर को संचालित होगी – कुल 5 ट्रिप

01926 प्रयागराज – ग्वालियर स्पेशल 26, 27, 28, 29,30 नवम्बर को संचालित होगी – कुल 5 ट्रिप

गाड़ी में 6 जनरल और 1 स्लीपर कोच होगा

01925 ग्वालियर – प्रयागराज अनारक्षित स्पेशल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
ग्वालियर —— 18:20
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 20:40 20:50
महोबा 23:50 23:52
बांदा 01:10 01:15
चित्रकूट धाम कर्वी 03:10 03:12
मानिकपुर 04:05 04:10
शंकरगढ़ 05:10 05:12
नैनी 06:08 06:10
प्रयागराज 06:30 ——

01926 प्रयागराज – ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
प्रयागराज —— 08:30
नैनी 08:48 08:50
शंकरगढ़ 09:38 09:40
मानिकपुर 11:00 11:05
चित्रकूट धाम कर्वी 11:40 11:42
बांदा 13:20 13:25
महोबा 14:30 14:32
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 17:50 18:00
ग्वालियर 21:20 ——

(5)
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा परीक्षा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। यह गाड़ी कोटा से ग्वालियर जंक्शन के मध्य संचालित होगी।
परीक्षा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी का विवरण निम्नवत है:
09803/09804 कोटा – ग्वालियर – कोटा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी
09803 कोटा – ग्वालियर स्पेशल 27 नवम्बर को संचालित होगी – कुल 1 ट्रिप
स्टेशन आगमन प्रस्थान
कोटा ———– 21:25
बारन 22.13 22.15
छाबड़ा गूगोर 23.00 23.02
रूठियाई 00.05 00.07
गुना 00.30 00.40
अशोक नगर 01.30 01.32
बीना 03.40 04.15
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 07.05 07.15
ग्वालियर 09.25 ———–

09804 ग्वालियर – कोटा स्पेशल 28 नवम्बर को संचालित होगी – कुल 1 ट्रिप
स्टेशन आगमन प्रस्थान
ग्वालियर ———- 10.25
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 13.20 13.30
बीना 18.00 18.30
अशोक नगर 19.45 19.47
गुना 21.05 21.15
रूठियाई 21.50 21.52
छाबड़ा गूगोर 22.31 22.33
बारन 22.43 22.45
कोटा 02.00 ————

(6) रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाडी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार दिनांक : 25.11.2024 को रद्द है तथा गाडी संख्या 20171 रानी कमलापति -निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार दिनांक : 26.11.2024 को रद्द रहेगी I

Jhansidarshan.in