* समस्त अस्पताल, कोचिंग सेन्टर, छात्रावास सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अग्निशमन सुरक्षा की जांच हेतु टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण करायें: मण्डलायुक्त
** मण्डलीय/जिलास्तरीय अधिकारीगण ग्राम चौपाल आयोजन कर मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति का फीडबैक उपलब्ध करायें
** जनपद जालौन की तर्ज पर झांसी, ललितपुर में भी सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरें लगवायें, गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों हेतु चारागाह की जमीन पर चारा उगायें
** पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश
** मनरेगा कार्यो का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें
** आगामी वृक्षारोपण अभियान में छायादार के साथ ही फलदार पौधें अवश्य लगायें
** खाद बीज का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश
** आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों में समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें
** सभी विकास खण्ड स्तर पर खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करायें
** ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें
** नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
** थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या का स्थायी समाधान करायें
** गुण्डा एक्ट, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें
** नये भू-माफियाओं को चिन्हित करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त अस्पताल, कोचिंग सेन्टर, छात्रावास सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अग्निशमन सुरक्षा की जांच हेतु टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण करायें। उन्होने मण्डलीय/जिलास्तरीय अधिकारियों को ग्राम चौपाल आयोजन कर मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति का फीडबैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने जनपद जालौन की तर्ज पर जनपद झांसी व ललितपुर में भी सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरें लगवायें जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों हेतु चारागाह की जमीन पर चारा उगायें जाने हेतु निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जो आवास पूर्ण हो चुके है उन्हें जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष में शासन द्वारा लक्षित आवास योजना से अवशेष लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने कहा कि अधिकारी ग्रामीण स्तर पर आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के सर्वे का कार्य शीध्रता के साथ पूर्ण करें।
मण्डलायुक्त ने आगामी वृक्षारोपण अभियान में छायादार के साथ ही फलदार पौधें अवश्य लगायें जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि अभी से कार्ययोजना में सम्मिलित करें। उन्होने मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें।
मण्डलायुक्त ने किसानों को खाद बीज का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम का नम्बर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करायें जायें। उन्होने खाद बीज की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित करने के लिये प्रतिदिन/साप्ताहिक डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना सहित किसानों के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ पात्रता के आधार पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करत हुये निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होने जनपद ललितपुर की तर्ज पर जनपद झांसी व जालौन के सभी विकास खण्ड स्तर पर खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करायें जाने हेतु निर्देश दिये।
उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें। उन्होने नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था कार्य की जिम्मेदारी तय करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित के विरुद्व कार्यवाही करें। उन्होने नगरीय क्षेत्रों में स्थल चयन कर श्रमिकों के लिये शेड/बैठने की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि, विविध देयों की वसूली, कृषि भूमि आवंटन, मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन, आवास आवंटन, कुम्हारी कला पट्टा आवंटन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या का स्थायी समाधान कराने के निर्देश दिये। उन्होने गुण्डा एक्ट, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही नये भू-माफियाओं को चिन्हित करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्रीमती सुधा सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0बी0 शिंदे, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, सीएमओ झांसी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय, विद्युत विभाग के मुख्य/अधीक्षण अभियंता, संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक उद्यान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।