जिला विज्ञान क्लब झांसी की बैठक सम्पन्न
आज जिला विज्ञान क्लब झांसी की बैठक सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में संपन्न हुई जिसमें जिला विज्ञान क्लब झांसी के समन्वयक डॉ बालमुकुंद ने 2024-25 के कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी की छात्राओं ने वीरांगना की वेशभूषा में दीपांजलि कार्यक्रम में भाग लिया अंत में मेडिकल कॉलेज झांसी में हुए अग्निकांड के हृदय विदारक घटना में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला विज्ञान क्लब के सदस्य राम सेवक अडजरिया, डॉ मनोज कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य एस. पी. आई. कॉलेज व कल्पना सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती बालिका विद्या मंदिर दतिया गेट झांसी व राहुल द्विवेदी सुनील, द्विवेदी डॉक्टर मनमोहन मनु ,सुदर्शन शिवहरे ,बृजेंद्र राठौर, परग गुप्ता, अंजू गुप्ता, स्वप्निल मोदी, अनिल पाठक, डॉक्टर हृदेश खरे ,पंकज शाक्य ,रूपवती, संध्या गुप्ता, रश्मि गुप्ता, प्रीति, नीतू सिंह, शालू, उषा व अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रही। प्रधानाचार्य श्रीमती निधि चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया तथा डॉ अनिरुद्ध रावत ने मंच संचालन किया।