अपरिहार्य कारणोंवश महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्म दिवस कार्यक्रम अब संक्षिप्त रूप से मनाया जायेगा विकास भवन सभागार में
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी, का जन्म दिवस दिनांक 19 नबम्बर 2024 को सायं 04 बजे विकास भवन सभागार में मनाया जाना है। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि तथा राष्ट्रीय अखण्डता शपथ, महारानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर संगोष्ठी एवं सांयकाल दीपांजलि अर्पित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणोंवश उक्त कार्यक्रम अब संक्षिप्त रूप से अपरान्ह 03 बजे से मनाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों, जिला एकीकरण समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त समारोह में अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।