• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान

ByNeeraj sahu

Nov 18, 2024

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान

अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान लेकर यात्रा करने वालों में मचा हड़कंप

 

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक 18.11.2024 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकडे गए 73 यात्रियों से 57180 रूपए का रेल राजस्व वसूल किया गया, वहीं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 36 यात्रियों से 18160 रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । इस प्रकार जांच के दौरान 111 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से रु.75540/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया |

उपरोक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, एन. के. कौशिक, आर.के.यादव, आनंद प्रजापति, डी. के.शर्मा तथा एन एस यादव द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।

 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।

 

(2)

*धमाकेदार जीत के साथ वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने किया टूर्नामेंट में आगाज*

 

सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच वैगन रिपेयर वर्कशॉप और मेडिकल के बीच खेला गया इस मैच में वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने टॉस जीत के पहले बलेवाजी करने का फैसला किया वैगन वर्कशॉप ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 300 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमे सचिन शिवहरे ने 154 (72) रन और अमित थापक ने 121 (50) रन का योगदान दिया ये इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, इन दोनों के बीच इस टूरमेन्ट की 300 रन की विशाल ओपनिग पार्टनरशिप रही।

301 के रन विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मेडिकल की टीम 61 रन पर हीं ऑल आउट हो गई और वर्कशॉप वैगन ने ये मैच 239 रन से जीत लिया मेडिकल की तरफ से उदय सिंह ने 27(22) रन बनाये

वर्कशॉप वैगन की तरफ से हिम्मत सिंह ने 3 और अकील ने 2 विकेट लिए,

सचिन शिवहरे को मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया I

 

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद ,बृजेंद्र यादव,नीरज वर्मा,मो शरीफ, इत्यादि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in