• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाल दिवस पर श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का किया गया आयोजन

ByNeeraj sahu

Nov 14, 2024

बाल दिवस पर श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का किया गया आयोजन

उरई :० जालौन,आज दिनांक 14. 11. 24 को श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल उरई में बच्चों के चहेते चाचा नेहरू एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्मदिन के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने मेमोस, फिंगर, भेलपुरी, पेटीज,कोल्ड ड्रिंक ,चाऊमीन, सैंडविच, मिकी माउस, पानी पुरी, पेस्टी आदि की दुकान लगाई। जिसमें बाहरी विद्यालय के सभी अभिभावक बंधु और अन्य लोगों ने आकर बच्चों के सामान की खरीदारी की सभी बच्चे बहुत उत्साहित हुए। विद्यालय के प्रबंधक राहुल शुक्ला एवं भूपेंद्र सिंह ने विधायक में मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के सभी शिक्षको के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।इस आयोजन मे विद्यालय के स्टाफ में शशिकांत,आरती श्रीवास्तव, विवेक त्रिपाठी एवं रमाकांत ने अनाउंस करके बच्चों का भरपूर मनोरंजन कराया। इस दौरान श्याम करण, अनीता, सुनीता, विकास कुमार, प्रवेश ,योगेंद्र, स्वप्निल, निखिल, विनीता, बबीता, आयुषी, शिखा द्विवेदी, नूरीन ,उन्नति, सुमन, मुस्कान, पूनम, आस्था, साधना आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in