• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डीएम ने जिला अस्पताल में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक वृद्धो के वितरण किए आयुष्मान कार्ड

ByNeeraj sahu

Nov 14, 2024

डीएम ने जिला अस्पताल में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक वृद्धो के वितरण किए आयुष्मान कार्ड

जालौन :० जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत विशेष शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के उपस्थित वृद्धजनों का पंजीकरण एवं ईकेवाईसी करते हुए आयुष्मान कार्ड वितरण किए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान वय वंदना योजना में सम्मिलित किए गए 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड जनपद में अभियान के तहत बनाए जा रहा है। धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री के द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक जनपद में 1500 से भी अधिक बुजुर्गों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके या इससे अधिक आयु के सभी वृद्धजन आयुष्मान वय वंदना योजना के लाभार्थी हैं, इसमें आय की कोई सीमा नहीं है। 70 वर्ष से अधिक आयु के जनपद के सभी वृद्धजन, इसमें आय की कोई सीमा नहीं है। पंजीकरण के बाद सभी की होगी ईकेवाईसी मिलेंगे आयुष्मान कार्ड।स्वपंजीकरण विधि से आयुष्मान ऐप के सहायता से, अथवा किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड जारी करवा सकते हैं। इसके अलावा सभी जन सेवा केंद्रों एवं पंचायत सचिवालय के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी वृद्धजन अपना आयुष्मान कार्ड केवाईसी करवा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, सीएमएस आदि सहित सम्बंधित चिकित्सक व वृद्धजन मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in