आढ़तियों की मनमर्जी के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल जारी,
जालौन गल्ला मंडी में अपने धान बेचने आए किसानों ने किया जमकर हल्लाबोल और लगाया जाम,
किसानों ने जमकर की नारेबाजी,
किसानो का आरोप हैं कि धान की तय बोली लगने के बाद भी आढ़तिया नहीं दे रहे हैं उचित मूल्य.?
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी,
जालौन जिले के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित नवीन गल्ला मंडी का मामला।