• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रसायन क्रय की कैश मैमो/के्रडिट रसीद/पक्की रसीद अवश्य लें : जिला कृषि रक्षा अधिकारी

ByNeeraj sahu

Nov 11, 2024

रसायन क्रय की कैश मैमो/के्रडिट रसीद/पक्की रसीद अवश्य लें : जिला कृषि रक्षा अधिकारी

झांसी: जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद मे रबी फसलों की बुवाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है तथा खरीफ की फसल की परिपम्वता हो रही है तथा बदलते मौसम मे कीट रोग, खरपतवार नियंत्रण हेतु कृषकों के हित मे कृषि निदेशक उ0प्र0 लखनऊ ने दिशा-निर्देश जारी किये है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी झांसी द्वारा जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर विक्रताओ को निर्देशित किया है कि कृषकों द्वारा रसायन क्रय करते समय कैश मैमो/के्रडिट रसीद/पक्की रसीद अवश्य दें, जिस पर रसायन की उत्पादन तिथि एवं अन्तिम तिथि अंकित होना अनिवार्य है, अपनी दुकानों मे रेट बोर्ड भी बनवाकर रखें, ताकि कृषकों को रेट के सम्बन्ध मे भ्रान्ति उत्पन्न न हो। इसके साथ-साथ स्टाॅक/बिक्री रजिस्टर का भी रख-रखाव प्रतिदिन करते रहें। रजिस्टर एवं प्राधिकार पत्र अपने-अपने प्रतिष्ठानों मे ही रखें ताकि जो भी कीट निरीक्षक दुकान का निरीक्षण करें, उन्हें रजिस्टर अवश्य दिखायें।
उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि प्राधिकार पत्र मे बगैर अथोरिटी अंकित किये बिना कीटनाशी व्यापार न करे ,जो भी दुकानदार इन नियमो का पालन नही करता है, तो उसका लाईसेंस कीटनाशी अधिनियम-1968 के नियम-1971 के प्रावधानो के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा।

Jhansidarshan.in