• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 12 नवम्बर को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में

ByNeeraj sahu

Nov 11, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 12 नवम्बर को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में

विकास खण्ड मऊरानीपुर एवं खैर इण्टर कॉलेज गुरसरांय में भी 12 नवम्बर को

झांसी: मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों निर्देश दिये है कि दिनांक 12 नवम्बर 2024 को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी, विकास खण्ड मऊरानीपुर एवं खैर इण्टर कॉलेज, गुरसरांय में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम निर्धारित है। समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन करते हुये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। उप नगर आयुक्त, समस्त विकास खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय कार्यक्रम में अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित होकर सम्बन्धित विकास खण्ड/नगीय निकाय के जोड़ों को की पहचान कर उपस्थिति दर्ज कराकर विवाह सम्पन्न कराने एवं सामग्री वितरण कराने आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड मोंठ एवं चिरगांव, जिला कार्यक्रम अधिकारी को विकास खण्ड बंगराएवं मऊरानीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी को विकास खण्ड बड़ागांव एवं बबीना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड बामौर एवं गुरसरांय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त शहरी क्षेत्र के जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराने, उपहार सामग्री वितरण कराने हेतु नोडल बनाया गया है, इसके साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को भी दायित्व सौपें गये है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जरूरत मन्द निराश्रितध्निर्धन परिवार, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हो एवं परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख रुपए हो, की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यकता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। आवेदन करने हेतु पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। शासनादेश की व्यवस्थानुसार योजनान्तर्गत 51 हजार रुपए की धनराशि प्रति जोडे व्यय की जाती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्बउेअल.नचेकबण्हवअण्पद पर आवेदन करके आगामी दिनांक 12 नवम्बर 2024 को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा सकता है।
उन्होंने जनपद के समस्त निवासियों से अपील है कि पात्रता की दशा में उक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठायें।

Jhansidarshan.in