वीरांगना झांसी सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में दिनांक 8 नवम्बर 2024 और 9 नवम्बर 2024 को वीरांगना झांसी सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के स्पोर्ट्स क्लब इवेंट के अंतर्गत इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रत्ना विश्वनाथन के नेत्रत्व में आयोजित हुआ जिसमे झांसी के विभिन्न स्कूलों जेसे मॉडर्न पब्लिक स्कूल झांसी, शियरवुड कॉलेज झांसी, जय अकैडमी झांसी, महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल झांसी, आर्मी पब्लिक स्कूल बबीना, आर्यन स्कूल झांसी, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल झांसी, ने प्रतिभाग किया जिसमे 6 बॉयज टीम और 5 गर्ल्स टीम ने हिस्सा लिया 8 नवम्बर 2024 को बॉयज टूर्नामेंट तथा 9 नवम्बर 2024 को गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि फादर प्रकाश लडेल्ला प्राचार्य सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन द्वारा फीता काटकर एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ दोनों दिन सभी प्रतिभागियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया फाइनल मैच में 8 तारीख को आर्मी पब्लिक स्कूल बबीना विजेता एवं उपविजेता एलेन हाउस पब्लिक स्कूल झांसी रहा दूसरे दिन 9 तारीख को शियरवुड कॉलेज झांसी विजेता एवं उपविजेता मॉडर्न पब्लिक स्कूल झांसी रहा विजेता तथा उपविजेता टीमों को मॉडर्न ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं श्रीमती रत्ना विश्वनाथन प्राचार्या मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा पुरस्कार प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी छात्र – छात्राओ को उत्क्रस्ट सेवाए देते हुए अपना, संस्था व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाए प्रेषित की छात्र – छात्राओ को धेर्य एवं प्रगतिशील कार्य करने हेतु प्रेरित किया
इस अवसर पर स्कूल प्रशासक अतिशय मिश्रा एवं एकेडमिक प्रशासक श्रीमति पूनम निगम एवं नलिनी राय ने अपने उद्बोधन मे प्रेम की भावना ओर सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की l
यह टूर्नामेंट अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ