हिन्दी को राष्ट्र भाषा घोषित करने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
झांसी / हिन्दी साहित्य भारती अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. रवीन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में “मानव बन जाये जग सारा । पावन यह संकल्प हमारा” लक्ष्य प्राप्ति हेतु हिन्दी साहित्य भारती हिन्दी के लिए सम्मान के लिए विश्व के छत्तीस देशों में प्रयासरत हैं । समस्त देश में हिन्दी साहित्य भारती के जिला अध्यक्षों के द्वारा हिन्दी को राष्ट्र भाषा घोषित करवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित हुआ है । जिसमें अन्तर्गत हिन्दी दिवस पर जिलाधिकारी झांसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन हिन्दी साहित्य भारती के झांसी जिला के अध्यक्ष डा. राजेश तिवारी ‘मक्खन’ द्वारा दिया गया । इस अवसर पर उनके पदाधिकारी डा. विजय प्रकाश सैनी , शरद मिश्र, डा. प्रताप नारायण दुबे , राम बिहारी सोनी तुक्कड़ , डा. ब्रजलता मिश्रा, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा , कैलाश नारायण मालवीय ‘कृष्ण’ आदि उपस्थित में रहे ।