• Wed. Nov 13th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें, हर युग में प्रासंगिक : – क्षेत्रीय विधायक

ByNeeraj sahu

Nov 10, 2024

भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें, हर युग में प्रासंगिक : – क्षेत्रीय विधायक

कोंच (जालौन) श्री नवलकिशोर रामलीला समिति बजरिया द्वारा आयोजित 67वें रामलीला महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ रविवार रात किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार चौधरी बृजेंद्र मयंक, वयोवृद्ध विद्वान पंडित सर्वाचरण बाजपेई और वरिष्ठ समाजसेवी अनिल वैद ने फीता काटकर इस महोत्सव का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा, “भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हर युग में प्रासंगिक है। अगर लोग उनके आदर्शों से कुछ भी ग्रहण कर लें, तो उनका जीवन सफल हो सकता है।” उन्होंने भगवान श्रीराम द्वारा मर्यादाओं का पालन करने की महत्वता पर प्रकाश डाला और बताया कि श्रीराम ने परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखा, जो सभी को अनुसरण करने की प्रेरणा देता है।

वही सर्वाचरण बाजपेई ने भगवान श्रीराम के धर्म की स्थापना और उनके जीवन के आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम ने समाज के हर दबे-घुटे वर्ग को समानता का अधिकार दिया और उनके संघर्षों से यह सिखाया कि किसी को छोटा या बड़ा नहीं मानना चाहिए, बल्कि कार्यों और सोच से ही व्यक्ति की पहचान बनती है।

समारोह में सर्व प्रथम भगवान गजानन की पूजा अर्चना के बाद रामलीला समिति के अध्यक्ष पंडित राघवेंद्र तिवारी और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का मंगल तिलक/माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने रामलीला के सभी सहयोगियों को सम्मानित भी किया। वही रामलीला के उद्घाटन समारोह में पधारे अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर नगर के विद्वान पत्रकारों द्वारा सम्मान किया गया। रामलीला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में आनन्द दुवे, लला वाजपेई,अखिलेश द्विवेदी, मनोज पाटकार,भास्कर दुवे,पवन सोनी, अमरेंद्र दुवे, राजेन्द्र निगम,मनीष नगरिया, श्यामविहारी तीते, दिनेश सोनी, सभासद मनोज गुप्ता,सभासद गौरव तिवारी आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही नवल किशोर रामलीला समिति के उद्घाटन का सफल संचालन शिक्षक राजेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा बखूबी किया गया।

Jhansidarshan.in