• Tue. Nov 12th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर पारीछा परिवार द्वारा आयोजित कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि ओम पाल (क्षेत्र संयोजक पूर्वी उ0प्र0 एवं कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि पश्चिम उ0प्र0) विशिष्ठ अतिथि अशोक उपाध्याय (कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि पूर्वी उ0प्र0) ,विनोद शंकर दीक्षित (सह संयोजक कानपुर प्रांत ,कानपुर) , सज्जन (विभाग संयोजक , झाँसी विभाग ) ने सर्वप्रथम भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय की बहिनों द्वारा सभी अतिथि का मंगल तिलक कर बैच अलंकृत किया।सज्जन ने कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि परिवार के सभी लोगों को एक साथ बैठ कर सामूहिक चर्चा करे की हमारे परिवार की क्या परम्परा है ,साथ ही हमारा अपने आस पास के परिवारों से भी एक परिवार की तरह संबंध होना चाहिए और हमें एक दूसरे के घर आना जाना चाहिए तभी हमारा देश एक कुटुम्ब की भांति बनेगा। ओमपाल जी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को सिखाने के साथ उनसे भी सीखना चाहिए। अन्त में विद्यालय के अध्यक्ष वी एस राय ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन वरिष्ठ आचार्य विजयकान्त त्रिपाठी ने किया ।इस अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर चिरगांव के प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार ,सरस्वती शिशु मंदिर पारीछा के प्रधानाचार्य स्वयंप्रकाश ,विद्या मंदिर पारीछा के प्रधानाचार्य लालन द्विवेदी और शिशु मंदिर/ विद्या मंदिर के सभी आचार्य बन्धु और आचार्या बहिनें और अभिभावक बन्धु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in