सीओ अर्चना सिंह ने अधीनस्थों के साथ की फुट पेट्रोलिंग, ड्रोन उड़ा कर कोंच नगर की परखी सुरक्षा व्यवस्था
नगर के विभिन्न होटलों, झोपड़ पट्टियों में रह रहे संदिग्ध लोगों की भी हुई चेकिंग
कोंच रेलवे स्टेशन पर भी चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
जालौन :० कोंच नगर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अराजक तत्वों की हवा शंट करके आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से आज देर शाम सीओ कोंच सिंघम लेडी अर्चना सिंह ने कोंच कोतवाली पुलिस के साथ शनिवार की देर शाम कोंच नगर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों व धार्मिक स्थलों के आसपास फुट पेट्रोलिंग की। इन सभी जगहों पर ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था भी परखी।
जालौन पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर सीओ कोंच अर्चना सिंह ने अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम और वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा सहित भारी पुलिस बल के साथ भगतसिंह नगर, आजाद नगर, खेड़ा चौराहा, बजरिया पावर हाऊस, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज के पास स्थित मस्जिद, लवली चौराहा, भुंजरया चौराहा आदि इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की। अचानक से भारी पुलिस बल देख सड़कों पर मौजूद लोग सहम गए। चौराहों पर खड़े लोग यहां वहां निकल लिए। सीओ ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव सजग है और अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को जानकारी अवश्य दें। वहीं ड्रोन उड़ाकर पुलिस ने छतों आदि की निगरानी भी की।
वहीं कोंच नगर के विभिन्न होटलों में जाकर जरूरी कागजों को भी चैक किया गया, नगर में झोपड़ पट्टियों में रह रहे संदिग्ध लोगों की भी सघन चेकिंग की गई व उन्हें आदेश दिया गया कि तत्काल यह जगह खाली कर दी जाए। अंत में कोंच रेलवे स्टेशन पर भी संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।