• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मन्दिर का रास्ता ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा बंद किये जाने पर स्थानीय वाशिंदों ने दिया शिकायती पत्र

ByNeeraj sahu

Nov 10, 2024

मन्दिर का रास्ता ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा बंद किये जाने पर स्थानीय वाशिंदों ने दिया शिकायती पत्र

जालौन :० कोंच में खण्ड विकास कार्यालय परिसर में प्राचीन देवी मां व हनुमान मंदिर में मोहल्लेवासियों ने चंदा देकर बनबाया था। जिसके आवागमन हेतु ब्लाक बाउंड्री में सहमति से गेट भी लगा है, जिसके द्वारा मन्दिर आने जाने के लिए दर्शनार्थी प्रतिदिन आते थे लेकिन ब्लाक कार्यालय परिसर में दुस्साहसिक आगजनी की घटना के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी मानूलाल यादव ने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार दिन शनिवार को उक्त गेट को बाउंड्री वाल खड़ी करके बंद करना चाहा, जिस पर मोहल्लेवासियों ने कड़ा एतराज जताते हुए उक्त गेट की बाउंड्री को तोड़ दिया। जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी, वहीं मुहल्लेबासियों ने आयोजित थाना दिवस में उपजिलाधिकारी कोंच को सम्बोधित प्रार्थना पत्र प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार को सौंपते हुए मन्दिर के आम रास्ते को अवरुद्ध न किये जाने की मांग की है।

मन्दिर आने जाने का रास्ता अवरुद्ध होने से दर्शनार्थियों को होगी परेशानी

जालौन :० कोंच ब्लाक कार्यालय के आस पास के निवासियों ने प्रभारी अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि ब्लाक परिसर में प्राचीन देवी मां व हनुमान मंदिर कई बर्षों पूर्व से मुहल्लेबासियों के सहयोग से बनबाया गया था। जिसके दर्शन हेतु आने जाने के लिए हम लोगों ने एक लोहे का गेट लगवाया था। लेकिन बीङीओ कोंच जबरन उस गेट के ऊपर दीवाल बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं। जिससे हम लोगों को दर्शन के लिए आने जाने में काफी दिक्कत हो जाएगी, जिसे दर्शनार्थियों के हित में बंद न किया जाए। इस दौरान रमेश शंकर सिंह, अनुपम तिवारी, राम सिंदूर, राघवेंद्र, राम अनुग्रह सिंह, अतुल भदौरिया, हरीमोहन गुप्ता,अशोक शिवहरे, नरेंद्र चौहान, कृष्ण विहारी, गोविंद विहारी, सेवाराम,उदयवीर दीपेंद्र सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

ब्लॉक परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया जा रहा है रास्ता- बीङीओ कोंच

जालौन :० खण्ड विकास अधिकारी कोंच मानूलाल यादव ने गेट बंद करने को लेकर मीडिया कर्मियों को बताया कि अभी हाल ही में ब्लाक कार्यालय में आगजनी की दुस्साहसिक घटना घटित हुई थी, जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए पिछले गेट को बंद किया जा रहा है और जिन दर्शनार्थियों को मन्दिर दर्शन के लिए आना है वह मुख्य गेट से आकर दर्शन करें क्योंकि पीछे वाले गेट से अराजकतत्वों का डर हमेशा बना रहता है और ब्लॉक कार्यालय परिसर असुरक्षित रहता है, जिसके लिए रास्ते को बाउंड्री वाल के द्वारा बंद किया जा रहा था, लेकिन मुहल्लेबासियों ने उक्त निर्माण में काफी व्यवधान उत्पन्न करते हुए कार्य को अवरुद्ध कर दिया। जिसकी सूचना पर क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह सहित उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है। जिस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Jhansidarshan.in