खाद वितरण को लेकर एआर विजय कुमार ने साधन सहकारी समितियो के सचिव के साथ की थी अहम बैठक,
बैठक में कहा था किसान न हो परेशान,
बोले खाद की जनपद में कही भी नही है कोई कमी,
खाद की ओवररेटिंग, कालाबाजारी या अन्य समस्या को लेकर मुझसे करे शिकायत,
किसानों को अपना मोबाइल नम्बर भी किया था सार्वजनिक,
कहा था शिकायत पर तुरंत होगी कड़ी कार्यवाही.?
आखिर फिर क्यों जालौन जनपद के ब्लाक कुठोंद के ग्राम
नैनापुर सहकारी समिति पर बेची जा रही है निर्धारित रेट से अधिक दामों पर खाद.?
आखिर क्यों सहकारी समिति के सचिव किसानों से अधिक दाम लेने का बनाते है प्रतिदिन दबाव,
अवैध उगाही का पूरा वीडियो किसानों द्वारा बनाकर किया गया सोशल साइट्स पर वायरल,
आखिर क्यों जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर कर रहे हैं अवैध उगाही,
कुठौंद थाना क्षेत्र के नैनापुर सहकारी समिति का है पूरा मामला।