• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद झांसी में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु समीक्षा बैठक 08 नवम्बर एवं बूथों का भ्रमण 09 नवम्बर को

ByNeeraj sahu

Nov 7, 2024

** मतदाता सूची एवं बीएलओ अथवा फार्मों की अनुपलब्धता सम्बन्धी आपत्ति/शिकायत रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त के सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454417501 पर दर्ज करा सकते है

** जनपद झांसी में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु समीक्षा बैठक 08 नवम्बर एवं बूथों का भ्रमण 09 नवम्बर को

** मतदाता 09 नवम्बर एवं 10 नवम्बर को होने वाले विशेष अभियान दिवस का लाभ उठायें

झांसी: अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि भारत नर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रथम विशेष अभियान दिवस दिनांक 09 नवम्बर को एवं द्वितीय विशेष अभियान दिवस 10 नवम्बर 2024 को निर्धारित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान दिवसों के अवसर पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे, जहां पर अर्ह मतदाता अपना नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु फार्म-6 व किसी नाम पर आपेक्ष हेतु प्रारुप-7 एवं किसी नाम, पता आदि में संशोधन अथवा डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाये जाने हेतु प्रारुप-8 पर आवेदन भरकर जमा किये जा सकेंगे। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा वोटर सर्विस पोर्टल मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आॅनलाइन के माध्यम से भी मतदाता अपना फार्म भर सकते है।
रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जनपद के सांसद, विधायकगण, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों के साथ पुनरीक्षण सम्बन्धी समीक्षा बैठक दिनांक 08 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी तथा विशेष अभियान दिवस के अवसर पर दिनांक 09 नवम्बर को जनपद में बूथों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। मतदाता सूची एवं बीएलओ अथवा फार्मों की अनुपलब्धता सम्बन्धी आपत्ति/शिकायत रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त के सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454417501 पर दर्ज करा सकते है।
उन्होने मतदाताओं से अपील की है कि दिनांक 09 नवम्बर एवं 10 नवम्बर 2024 को नजदीकी बूथ पर पहुंचकर विशेष अभियान दिवस का लाभ उठायें।

Jhansidarshan.in